Monday, July 29, 2019

तुम लौट आना

तुम लौट आना 
जो यादें दिल में कैद हैं
वो पिगल रहे है , ओझल हो रहे है  
पिगलके मुझे किश्तों में ज़िन्दगी दे रहे  है 
इन  साँसों को बरकररा रखने 
नई  यादें बनाने आजाना 
कुछ लम्हों को अमर करने  आजाना 
मेरी यादें तुम्हारी राह देख रही हैं 
मेरी साँसे तुम्हारी राह देख रही है 
ढलता हुआ सूरज मेरी और देखके 
इशारों में कहता है, कल सुबह उसे लेके आऊंगा 
चाँद बादलों के बीचमें से झांकते हुए
 मेरे ऊपर रात बर नज़र रखता हैं 
हर सुबह पंछी खिड़की पे बैठके
मेरे कमरे में  तुम्हे ढूंढ़ता है 
मेघ गरजते है बरसते है
 मेरे सात सात रोते हैं
बिस्तर की सिलवटे भी तुम्हारी राह देख रही है 
 इस दिल को संभालने , समजाने आजाना 
 हम सब के लिए एक बार आजाना 
नई  यादें बनाने आजाना 
तुम्हारी राह देख रही हूँ 
जल्दी लौट आना 

घना अँधेरा हैं

घना अँधेरा हैं
सुनसान  काली रात है
चारो और सन्नाटा है
 दूर दूर तक कोई आवाज़ नहीं
 सिर्फ मेरे   साँसों की आहट है
 मैं अकेला था घर पे
खौफ  सा लगने लगा
 लग रहा था कोई है
छुपा हुआ है कहिं
पर हकीकत में कोई नहीं है
ये  राज़  मुझे पता था।

तो  किससे  डर  रहा था ?
आखिर  किससे वहशत  हो रहा था
डर का तस्सवुर ऎसे  हो गया 
की सन्नाटा भी शोर मचा  रहा था
कुछ पल  मैंने गौर करना बंद किया
खामोश बैठ गया
खौफ  को समझने   लगा
 सन्नाटे से दोस्ती होगया 
अपने  करीब होने लगा
बेवजह  ही डरा जा रहा था 
 इल्म की रौशनी ने
बहार के अँधेरे को दूर किया 
बैठे बैठे मैंने खुद से
ढेर सारी  बातें की
अँधेरा आइना बनके
मुझे अपने आप से मिलाया
मैंने रात बितादी शब  के साथ
मोहब्बत सा होगया था अँधेरे  से
शब डूब  गया , पर  मैं  जाग गया

इज्ज़त की कमाई

इज्ज़त की कमाई
रिश्तों में उल्झे  रहे
 ज़िन्दगी को लोगों में बांटते गए
उसकी हसीं ,इसकी ख़ुशी में
झलकने के लिए जीते रहे
किसी को खफ़ा  करके
उससे ज्यादा  आंसू बहाये
बेगानों से भी प्यार करते गए
मोहब्बत को सींचने में  पसीना बहाते गए


कल, मर भी जाए  तो कोई गिला नहीं हुज़ूर
किसी न किसी की यादों में , ज़िंदा रहेंगे ज़रूर
बच्चे  मेरे,  कुछ ज्यादा नहीं
बस चार रिष्तें इज़्ज़त के कमाए हैं मैंने
यहीं दौलत होगी मेरी तुम्हारे लिए
५००, १००० के नोटों  की तरह
इन्हें  बरखास्त न कर पायेगा कोई मोदी


अहंकार के हाथों

अहंकार के हाथों
अपनी ख़ुशी की बलि चढ़ाके
रिश्तों के खंडरों में बैठके
न जाने किस बात पे फक्र करोगे
सवेरा भी होगा , रोशिनी भी होगी
लेकिन तुम्हारे दिल
के कई कोणे वीरान रहेंगे


घमण्ड तो प्यार की बलि चढ़ाके
 जीत का झण्डा लहराएगा
जहाँ रिश्तों के कब्र होते है
 वो घर नहीं खण्डहर कहलाएगा
ये जंग तुम जीतके भी हार जाओगे
कब्रस्थान  सा माहौल में जशन मनाओगे!

आँखो ने दिल का साथ दिया

आँखो ने दिल का साथ दिया
अश्को ने बोझ को हल्का किया
रुखसार से होते हुए आंसु 
मेरे अरमान भी साथ ले गए
गम से मेरा नाता तोड़ के
मुझेसे खुश रहने का वादा ले गए
जाते जाते अश्को ने हिम्मत दिया 
लबों से फिरसे, मुस्कुराने को कहा
मन के बोझ  को 
कायनात मे शामिल करके
 वो खामोशी से अपना फर्ज निभा गए 
और बेगरज कुर्बान हो गए
आँखो ने दिल का साथ दिया
अश्को ने बोज को हल्का किया

ऐतबार रखो, कभी खुदा को भी अपना फ़र्ज़ निभाने दो !

जिनके दुआओं का कोई असर नहीं हुआ
उनके  बद्दुआओं का सच होने का डर कैसा

जिन्होंने  कभी तुमसे प्यार ही नहीं किया
उनके खफा होने का खौफ कैसा

मुक़द्दर तो किसी का गुलाम नहीं है
वक़्त के फैसले किसी के मोहताज नहीं हैं

डरो मत , कोई और नहीं , सिर्फ और सिर्फ
 तुम्हारे  कर्म ही तै करेंगे तुम्हारी तक़दीर


लोगों को खुश रखने के लिए अपनी अत्मा पे बोज न डालो
ऐतबार रखो, कभी  खुदा को भी अपना फ़र्ज़ निभाने दो !




नादान ये किसी और का खेल है

नादान ये किसी और का खेल है

ये और कुछ नहीं

बस वक़्त का तमाशा है

न ज़िन्दगी इज़ाजत लेके आती है

न जान दस्तक देके जाती है

तसल्ली के लिए रिश्ते जोड़ते हैं

बनते-बिगड़ते रिश्तों में दिल को उलझाते हैं

नादान ये किसी और का खेल है

ज़्यादा अपनापन न जताना

दिल लगाने की न करना तू कथा

कोई नहीं तेरा यहाँ

अकेला आया है

अकेला ही जाएगा

इसे चार पल की मस्ती समझ ले

ईमानदारी से अपना किरदार निभा ले

अधूरा काम कुछ भी न छोड़

मौत का इत्तिला यहाँ नहीं मिलता

कब खेल खत्म होगा पता भी न चलता

हिम्मत है तो कुछ ऐसा कर

वक़्त पे अपना चाप इस कदर छोड़

भूल न सके ज़माना तुझको

ऐसे साकार अपने जनम को तू कर

बस इसके आगे तेरा कुछ नहीं

हाँ, चाह के भी दुनिया मिटा न सकेगी

तेरी हिम्मत और हुनर का फ़साना

ये और कुछ नहीं

बस वक़्त का ही तमाशा है

न ज़िन्दगी इज़ाजत लेके आती है

न जान दस्तक देके जाती है

Friday, July 26, 2019

सिलीगुड़ी ने टोस्टमास्टर्स लीडरशिप इंस्टीट्यूट (टीएलआई) द्वारा आयोजित पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी की

टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल (TI) एक गैर-लाभकारी अमेरिकी आधारित संगठन है। यह संचार और नेतृत्व विकास में एक विश्व नेता है।
यह अब 142 से अधिक देशों में पहुंच चूका है।

पहला सत्र टोस्टमास्टर्स लीडरशिप इंस्टीट्यूट (टीएलआई) का हर साल जून से अगस्त के बीच में  होता है।

 इस बार, सिलीगुड़ी ने 27 जुलाई 2019 को डेक, पीबीआर टॉवर, सेवोके रोड पर पहली बार टीएलआई की मेजबानी की।
टोस्टमास्टर्स लीडरशिप इंस्टीट्यूट (TLI) सभी टोस्टमास्टर्स को सीखने, प्रेरणा देने, नेटवर्क बनाने, प्रेरित करने और नए दोस्त बनाने का एक शानदार अवसर है।

इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी, गंगटोक, दार्जिलिंग, नेपाल, जयपुर और कोलकाता के लगभग 75 टोस्टमास्टर्स ने भाग लिया है ।
छात्र, गृहिणी, पेशेवर और अन्य  सदस्य अपने स्वयं के टोस्टमास्टर्स अनुभव को बढ़ाने और एक-दूसरे को प्रेरित करने के लिए एक साथ आए थे।
इस मंच के बारे में अधिक जानने के लिए कई मेहमान भी मौजूद थे, और सदस्यों के रूप में नामांकन के लिए उत्सुकता व्यक्त की।
प्रशिक्षित क्लब अधिकारी क्लब की सफलता के सर्वश्रेष्ठ भविष्यवक्ता होते हैं।
इसलिए टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल , टीएलआई,  आयोजित करता है जो प्रत्येक क्लब अधिकारी के लिए एक निशुल्क प्रशिक्षण है, जिसमें विस्तार से बताया गया है कि उनकी जिम्मेदारियां और कर्तव्य क्या हैं और वे प्रभावी रूप से अपनी भूमिका कैसे निभा सकते हैं।


सिलीगुड़ी ने टोस्टमास्टर्स लीडरशिप इंस्टीट्यूट (टीएलआई) द्वारा आयोजित पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी की
टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल (TI) एक गैर-लाभकारी अमेरिकी आधारित संगठन है। यह संचार और नेतृत्व विकास में एक विश्व नेता है।
यह अब 142 से अधिक देशों में पहुंच  चूका है।

पहला सत्र टोस्टमास्टर्स लीडरशिप इंस्टीट्यूट (टीएलआई) का  हर साल जून से अगस्त के बीच में  होता है।

 इस बार, सिलीगुड़ी ने 27 जुलाई 2019 को डेक, पीबीआर टॉवर, सेवोके रोड पर पहली बार टीएलआई की मेजबानी की।
टोस्टमास्टर्स लीडरशिप इंस्टीट्यूट (TLI) सभी टोस्टमास्टर्स को सीखने, प्रेरणा देने, नेटवर्क बनाने, प्रेरित करने और नए दोस्त बनाने का एक शानदार अवसर देता है।

इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी, गंगटोक, दार्जिलिंग, नेपाल, जयपुर और कोलकाता के लगभग 75 टोस्टमास्टर्स ने भाग लिया। ऐसे छात्र, गृहिणी, पेशेवर और व्यवसायी थे जो अपने स्वयं के टोस्टमास्टर्स अनुभव को बढ़ाने और एक-दूसरे को प्रेरित करने के लिए एक साथ आए थे। इस मंच के बारे में अधिक जानने के लिए कई मेहमान भी मौजूद थे, और सदस्यों के रूप में नामांकन के लिए उत्सुकता व्यक्त की।