आँखो ने दिल का साथ दिया
अश्को ने बोझ को हल्का किया
अश्को ने बोझ को हल्का किया
रुखसार से होते हुए आंसु
मेरे अरमान भी साथ ले गए
मेरे अरमान भी साथ ले गए
गम से मेरा नाता तोड़ के
मुझेसे खुश रहने का वादा ले गए
मुझेसे खुश रहने का वादा ले गए
जाते जाते अश्को ने हिम्मत दिया
लबों से फिरसे, मुस्कुराने को कहा
लबों से फिरसे, मुस्कुराने को कहा
मन के बोझ को
कायनात मे शामिल करके
वो खामोशी से अपना फर्ज निभा गए
और बेगरज कुर्बान हो गए
और बेगरज कुर्बान हो गए
आँखो ने दिल का साथ दिया
अश्को ने बोज को हल्का किया
अश्को ने बोज को हल्का किया
No comments:
Post a Comment