अहंकार के हाथों
अपनी ख़ुशी की बलि चढ़ाके
रिश्तों के खंडरों में बैठके
न जाने किस बात पे फक्र करोगे
सवेरा भी होगा , रोशिनी भी होगी
लेकिन तुम्हारे दिल
के कई कोणे वीरान रहेंगे
घमण्ड तो प्यार की बलि चढ़ाके
जीत का झण्डा लहराएगा
जहाँ रिश्तों के कब्र होते है
वो घर नहीं खण्डहर कहलाएगा
ये जंग तुम जीतके भी हार जाओगे
कब्रस्थान सा माहौल में जशन मनाओगे!
अपनी ख़ुशी की बलि चढ़ाके
रिश्तों के खंडरों में बैठके
न जाने किस बात पे फक्र करोगे
सवेरा भी होगा , रोशिनी भी होगी
लेकिन तुम्हारे दिल
के कई कोणे वीरान रहेंगे
घमण्ड तो प्यार की बलि चढ़ाके
जीत का झण्डा लहराएगा
जहाँ रिश्तों के कब्र होते है
वो घर नहीं खण्डहर कहलाएगा
ये जंग तुम जीतके भी हार जाओगे
कब्रस्थान सा माहौल में जशन मनाओगे!
No comments:
Post a Comment