ख़ुदा की करामती
दोस्तों की मेहरबानी
दिल की कहानी
तहजीब की निशानी
दिमाग की उलझन
दुश्मनों की चुनौती
मन की बेचैनी
तमन्नाओ का रफ़्तार
उमंगों का बहाव
खालीपन का एहसास
अपनों का प्यार
खुद से इकरार
गहरे ज़ख्म, मीठे दर्द
न हार मानने की ज़िद्द
हमसफ़र के लिए मोहोब्बत
बेवफा के लिए दुआ
फक्र तक़दीर पे
ऐतबार खुद पे
बीती ज़िन्दगी की यादें
आने वाले दिन के लिए मुरादे
तुम हम , हम तुम
ये सब फेरके बनते है मेरे शेर
और मेरी ज़िन्दगी की दास्तान
No comments:
Post a Comment