न जाने क्यों खुदा ने मुझे इस काबिल समजा
न जाने क्यों वो तुम बनके मेरे पास आए
न जाने क्यों अपने होने का सबूत ,उन्हें मुझे देना पड़ा
शायद इसी मेहरबानी के बहाने, मेरा कोई क़र्ज़ उतार रहे थे ??
कहीं ये कोई ख्वाब तो नहीं , मज़ाक तो नहीं ?
पर तुम सच हो तो , वो सच है
तुम नहीं तो, मेरे लिए वो बी नहीं
यकीन है मुझे की तुम , मेरे से ज्यादा उनकी ज़रुरत हो
अपने आप को साबित करने का उनका एक जरिया हो !
ये एहसान तेरा बरकरार रखना मुझपे खुदा
बाकि हर तेरा इम्तेहान और शर्त मंज़ूर है मुझे ,
No comments:
Post a Comment