कभी बारिश में भीग के देखो
उसके पैगाम को छूके देखो
बारिश वहाँ भी होगी ,यहाँ भी होगी
रूह की प्यास मिठाने
दिल को अपनी साँसे लौटाने
कभी बारिश में भीग के देखो
उसके पैगाम को सुनके देखो
जी भरके रोके देखो
बरसात के पानी में
अपने आसुओं को मिलाके देखो
उनके आसुओं को छूके देखो
कभी बारिश में भीग के देखो
सावन के महीने में
अपने प्रीतम से करीबी
महसूस करके देखो
कभी बारिश में भीग के देखो
कभी बारिश में भीग के देखो
Nice
ReplyDeletethank you
DeleteThis comment has been removed by the author.
Delete