अपनी आत्मा को दबाके
हार जीत के इस खेल में
किस क़ीमत पे
ये जीत हासिल किए हो
क्या पाए और क्या खोए हो
अंदर की रौशनी को बुजाके
अपने आप से मुँह छुपाके
क्या खोएे और क्या पाए हो
दुनियादारी की आड़ में
आँसुओं को हँसी से
गुस्से को उमंग से दबाके
बखूबी खेले झूठे किरदार तुमने
आओ सामना करो एक बार अपना
मिटादो लोभ लालच और घमंड को
हर कर्म पलट के वार करेगा
दुगनी कीमत ऐट लेगा
हिसाब अपना अपना सबको चुकाना है
आज मज़ा तो कल सजा भी भुगतना है
हार जीत के दौड़ मे इमान को दाऊ पे लगाके
अस्तित्व को मिटाके कौन सी दौलत कमाओगे
अपने खुदा के घर में उनसे रु बा रु कैसे करोगे
जब मौत खड़ी होगी तुम्हारी देहलीज़े पे
फक्र होना होगा तुम्हे अपनी ज़िन्दगी पे
आत्मा से अलग होते हुए
पछतावा न हो तुम्हे अपने कर्मों पे
ऐसी ज़िन्दगी थू जिले आज से
भूल जा बाते सारी पुरानी
ऐसी ज़िंदगी थु जी ले आज से
हार जीत के इस खेल में
किस क़ीमत पे
ये जीत हासिल किए हो
क्या पाए और क्या खोए हो
अंदर की रौशनी को बुजाके
अपने आप से मुँह छुपाके
क्या खोएे और क्या पाए हो
दुनियादारी की आड़ में
आँसुओं को हँसी से
गुस्से को उमंग से दबाके
बखूबी खेले झूठे किरदार तुमने
आओ सामना करो एक बार अपना
मिटादो लोभ लालच और घमंड को
हर कर्म पलट के वार करेगा
दुगनी कीमत ऐट लेगा
हिसाब अपना अपना सबको चुकाना है
आज मज़ा तो कल सजा भी भुगतना है
हार जीत के दौड़ मे इमान को दाऊ पे लगाके
अस्तित्व को मिटाके कौन सी दौलत कमाओगे
अपने खुदा के घर में उनसे रु बा रु कैसे करोगे
जब मौत खड़ी होगी तुम्हारी देहलीज़े पे
फक्र होना होगा तुम्हे अपनी ज़िन्दगी पे
आत्मा से अलग होते हुए
पछतावा न हो तुम्हे अपने कर्मों पे
ऐसी ज़िन्दगी थू जिले आज से
भूल जा बाते सारी पुरानी
ऐसी ज़िंदगी थु जी ले आज से
No comments:
Post a Comment