जो बीज हम ने बोए थे
२५ साल पहले
आज वो वृक्ष फल दे रहे है
इस घटबंधन के सबसे मीठे दो taufe
ये हमारे साथ आज खड़े है
हँसते खेलते लड़ते झगड़ते
गिरते पड़ते उड़ते संबलते
कट गया न ये सफ़र
२४। वर्ष के तुम १७ वर्ष की मई
तब से ही हमें पता था
की आज इस makhaam पे पोहोंचना है
सपने जो देखे थे हमने साथ में
कुछ आकार लिए है
कुछ साकार हुए है
लेकिन जैसे तुम हमेशा से कहते हो
हर रात सोने से पहले याद दिलाते हो
सफ़र अभी बाक़ी है
काम बहुत अधूरा है
तुम khwab देखते हो
राह दिखाते हो
उत्साह भरते हो
हम कर सकते है
ये आश्वासन दिलाते हो
और मैं अंध भक्ति
में उस राहपे निकल पड़ती हूँ
कभी हार के कभी जीत के
जब मैं घर लौटथी हूँ
तुम बस यूँ ही मुस्कुराके
गले लगाते हो
पीट थाप थापाके कहते हो
चल पगली काम अभी अधूरा है
कल सुबह फिर निकलना है
हाँ सहमत हूँ मई तुमसे
काम अभी अधूरा है
साथ मिलके बहोत कुछ करना है
कई अपनीं के घर बसाना है
उनके बचों को राह दिखाना है
और नये रोज़गार पैदा करना
जानती हूँ मई
ये विश्राम का समय नहीं
इसीलिए आज फिर से ये वादा करती हूँ तुमसे'
यूँ ही लड़ते झगड़ते समझते समझाते
साथ दूँगी तुम्हारा
हमें जीना होगा , अपनों के लिए
इन सब दोस्तों के लिऐ
प्यार के लिए , रिश्तों के लिया के लिए
ज़िम्मेदारियों के लिए
हमे जीना होगा
और ऐसे कई जनम दिन मनाने के लिए
हमें जीना होगा
happy birthday , to the man who embodies a beautiful soul
the man who turned my life into a blessing
to the man who shaped me into who i am
happy 50th bunty and cheers to many many more to come!
No comments:
Post a Comment