हर मंज़िल को सीडी बनाके ,
नए ऊंचाई का निर्माण करो
हर अंत के सीख से एक नए
आरम्ब की बिनियाद बनाओ
रुकना तुम्हारा काम नहीं
थकना तुम्हारी फितरत नहीं
जीत सामर्थ्य का सबूत नहीं
हार तो बस चूका हुआ एक मौका है
नज़रे आसमान की तरफ
कदम ज़मीन पे
और जूनून दुनिया जीतने की
चुनौती है ये कूद से तुम्हारी
अपना परिचय हर दिन
एक नए सिरे से पाने की
जी भरके जीने की
जनम को साकार करने की
चुनती है ये कूद से तुम्हारी
No comments:
Post a Comment